Posts

Showing posts from September, 2025

क्या जरूरी है

Image
मैं अच्छा लिखता हूं कभी कभी मैं बुरा लिखता हूं  कभी कभी मैं लिखता हूँ फिर सोचता हूँ कि जरूरी क्या है लिखना  लिखना जरूरी है लिखता हूँ तो मन उधड़ता है थोड़ा कुछ गांठे सी है जो खुल जाती है  जब ये तनाव कम होता है  तो अच्छा लगता है विचार जो दिमाग मे कौंधते रहते हैं आ जाते है सामने पन्ने पर अब कचोटना थोड़ा इनका कम होता है तो जरूरी क्या है ये कलम ये पन्ना शायद ये ही है जो जरूरी है उमर ज्यादा है नही पर लगता हैं जीवन ज्यादा हो गया कुछ प्रेम ज्यादा हो गया कुछ सबक ज्यादा हो गया कुछ अपराध भी हुए  तो कुछ जुल्म भी सहे अब सोचता हूँ किसे बताऊं  ये महकमा भी बड़ा ज्यादा हो गया  लोगों को समझाऊं तो समझाने लगते हैं कुछ तो मिलने से पहले ही घबराने लगते है अकेले में जब बैठता हूँ  तब इस जद्दोजेहद से लड़ता हुँ और सोचता हूं क्या जरूरी है लिखना  लिखना जरूरी है... लिखता हूँ तो अपने मन से दो चार हो पाता हूँ लिखता हूँ तो समझ पाता हूँ कि  जीवन मे जरूरी कुछ न है न ये लोग जरूरी है ना ही ये महफिले जरूरी है न ही जरूरी है ये वहम कि  नही चल सकती ये दुनिया मेरे बि...